Computer Science, asked by cgt, 1 year ago

information about peacock in hindi

Answers

Answered by khushi12345610
8
peacock is called mor in Hindi

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है । मोर देखने में आकर्षक लगता होगा न खास तौर पर बरसात के मौसम में जब वह अपने रंग बिरंगे पंख फैला कर नाचता है । यह एक बडा पक्षी है, गिध्द से भी बडा । इसके आकर्षक रंगीन पंखों की लम्बाई लगभग 1 से 15 मीटर होती है ।

किन्तु मोरनी को प्रकृति ने इतने सुन्दर पंख नहीं दिये है, हालांकि मोर के सर पर मुकुट जैसी जो खूबसूरत कलंगी होती है वह मोरनी के सिर पर भी होती है । मोर की लम्बी गर्दन पर सुन्दर नीला मखमली रंग होता है, किन्तु मोरनी की गर्दन हरा रंग चमकीला पन लिये होती है ।

पूरे भारत में इनका वितरण है । इन्हें वैसे नदी व जलस्त्रोतों के पास वाले जंगल पसंद होते हैं । ये अकसर घने पेडों वाले इलाके में रहते हैं । और भावनात्मक तौर पर भारत के गाँवों में इन्हें जो स्नेह दिया जाता है उसके तहत ये निड़र होकर गाँवों की गलियों में घूमते रहते हैं ।

Similar questions