Hindi, asked by rupalikulkarni1927, 6 months ago

information about rainy season in 15lines in hindi​

Answers

Answered by rajendrapatne69577
0

Answer:

coc tag #pqju2ru2c aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa

Answered by Anonymous
11

Answer:

1. वर्षा रितु ग्रीष्म रितु के पश्चात आती है और भारत की चार मुख्य रितुओं में से एक है।

2. वर्षा रितु आषाढ़ श्रावण और भादों में मुख्य रूप से होती है।

3. वर्षा रितु का आगमन जुलाई में होता है और यह तीन महीने तक रहती है।

4. वर्षा रितु के आगमन से लोग प्रसन्नता से भर जाते हैं।

5. वर्षा रितु का इंतजार किसानों को बहुत रहता है क्योंकि वर्षा रितु फसलों को बढ़ने में सहायता करती है।

6. वर्षा रितु में बहुत बार इंद्रधनुष दिखाई देता है।

7. वर्षा रितु अपने साथ बहुत से त्योहार लेकर आती है।

8. प्रकृति पर भी वर्षा रितु का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है।

9. वर्षा रितु के दौरान पूरा आसमान चमकदार होता है और पेड़ो पर भी नए पत्ते आने लगते हैं और फूल खिलने लगते हैं।

10. वर्षा रितु हमें गर्मी से राहत का अहसास करवाती है।

This is ur answer mate

Hope this helps

Similar questions