information about tense and types of tense in Hindi
Answers
Answer:
Tense का मतलब होता है time. समय के साथ हम अपनी बातों को इंग्लिश भाषा में कहने के लिए tense का इस्तेमाल करते हैं. इसके उपयोग से ही हम किसी घटना को उसके होने के समय के साथ दर्शा सकते हैं और समझा सकते हैं.
Tense हमें किसी भी कार्य के समय का परिचय कराता है या ये कहें Tense कार्य के समय को बताता है Tense को तीन भागों में बॉटा गया है -
वर्तमान काल - Present Tense (कार्य हो रहा है) - Today - इसके अन्तर्गत कार्य का बोध अभी से होता है नाकि अाने वाले कल से और ना ही बीते हुए कल से होता है
भूतकाल - Past Tense (कार्य समाप्त हो गया है) - Yesterday - इसके अन्तर्गत कार्य का बोध कल से होता है नाकि अाने वाले कल से और ना ही अभी से होता है
भविष्य काल - Future Tense (कार्य होने वाला है) - Tomorrow - इसके अन्तर्गत कार्य का बोध अाने वाले कल से होता है नाकि अभी और ना ही बीते हुए कल से होता है