Political Science, asked by sanika2003, 1 year ago

Information of jaimal fatta in marathi or hindi

Answers

Answered by honeysingh96
1
जयमल सिंह मेडतिया राठौर और फत्तेसिंह सिसोदिया
चित्तोड़ के वीर सपूत
ये दोनो चित्तौड के शूरवीर यौद्धा राजपूत इतने
बलवान और इतने ताकतवर थे की अपने राज्य के अंदर
मुगलो को फटकने भी नहीं दिया । एक बार अकबर ने चित्तौड पर
कव्जा करने की सोचा , लेकिन चित्तौड के राजपूतो से
टकराना मतलब ,
मौत से टकराने जैसा हैं । तो अकबर
ने एक चाल चली एक दावत का एलान किया की दिल्ली में
शाही भौज
है , चित्तौड के दोनो राजपूतो को न्योता दिया गया , राजपूत
सबका मान रखते है , ईसलिए दोनो वीर दिल्ली आ
जाते हैं ।
जब जयमल और फत्तेसिंह दिल्ली आ जाते है , तो अकबर ने
जयमल
कि लड़की ” सुंदल बाई ” के साथ शादी की बात छेड दी ।
ये सुनकर जयमल और फत्ता दोनों की आंखो मे खून उतर
आता है ,
और बौले- ” अरे अकबर तेरी हिम्मत
कैसे हुयी हमारी लडकी का डोला मांगने की , दोनो राजपूत रौश मे
भरके
लड़ाई का एलान करते हैं . .
और उस अकबर के दरबार मे ही अकबर को खुली चुनोति दे आते
हैं ।
ऐसे थे हमारे शूरवीर पूर्वज जो अपनी आन के लिए अपनी जान
की परवाह नही करते थे .. राजपुतों आज
आप अपनी ताकत को पहचान लो, और अपने
गौरवशाली पूर्वजो का नाम ऊँचा करो । हम राजपूत
दुशमन के घर मे घर मे घुस के उसके मुह पे चुनौति दे आते है ।

sanika2003: Thanks alot......
Similar questions