Hindi, asked by sujatamurhe13, 10 months ago

information of living and non living things in hindi​

Answers

Answered by yogiram12345
0

Answer:

जीव जगत् की इस दुनिया में सजीवों एवं निर्जीवों को पहचानना एक सामान्य सा अवलोकन है । हम अनजाने ही बगैर उनके विशिष्ट लक्षणों को ध्यान दिए कह सकते हैं कि कौन सजीव हैं और कौन निर्जीव ? ऐसा करते समय हम किसी वस्तु में कुछ लक्षण जैसे गति अथवा चलन, पोषण, वृद्धि, श्वसन, उत्सर्जन, जनन एवं किसी उद्दीपन के प्रति किए जाने वाले व्यवहार को देखते है ।

किन्तु आवश्यक नहीं कि सारे सजीवों में उपरोक्त लक्षण एक साथ देखने को मिल जाएँ । लकड़ी की टेबल, कुर्सी या राह में पड़े पत्थर आदि को देखकर कोई भी व्यक्ति बगैर लक्षणों को याद किए कह देगा कि ये वस्तुएँ निर्जीव हैं । किन्तु कुछ वस्तुएँ ऐसी हैं जिन्हें देखकर उन्हें सजीव या निर्जीव कहना थोड़ा दुविधा में डाल सकता है ।

उदाहरण के लिए विभिन्न पौधों के बीज । बीज को देखकर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त लिखे लक्षणों में से एक का भी साक्षात्कार नहीं करता । किन्तु हम सब जानते हैं कि बीज सजीव हैं अन्यथा समय आने पर उनमें अंकुरण कैसे हो जाता है ? इसी तरह कुछ कीट-पतंगों की लार्वा अवस्था तो गतिशील रहती है, वह पोषण भी करती है, वृद्धि भी होती है किन्तु जैसे ही वे प्यूपा अवस्था में परिवर्तित होते हैं उनमें एक भी लक्षण सजीवों का दिखाई नहीं देता ।

प्यूपा एक ही स्थान पर कई दिनों तक बिना कुछ गति किए या खाए-पिए पड़े रहते हैं किन्तु किसी दिन उसे तोड़कर उसमें से शिशु कीट निकलकर उड़ जता है । यह सिद्ध करता है कि प्यूपा एक सजीव है एवं उसके भीतर जीवन की सभी गतिविधियाँ चलती रहती हैं ।

Answered by manishamamidwar1
0

non living things are things which cannot move,apeak,respirate and etc

living things are those which can move except plants.respirate and make sound

Similar questions