Hindi, asked by rajputsr4589, 1 year ago

Information on gudi padwa festival in hindi

Answers

Answered by SakshiChandra
9
गुड़ी पड़वा का पर्व चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है। इसे वर्ष प्रतिपदा या उगादि भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ी पड़वा यानि वर्ष प्रतिपदा के दिन ही ब्रम्हा जी ने संसार का निर्माण किया था। इसलिए इस दिन को  नव संवत्सर यानि नए साल के रूप में मनाया जाता है ।

गुड़ी पड़वा को हिन्दू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है, यही कारण है कि हिन्दू धर्म के सभी लोग इसे अलग-अलग तरह से पर्व के रूप में मनाते हैं। सामान्य तौर पर इस दिन हिन्दू परिवारों में गुड़ी का पूजन कर इसे घर के द्वार पर लगाया जाता है और घर के दरवाजों पर आम के पत्तों से बना बंदनवार सजाया जाता है। 

Answered by Priatouri
1

गुड़ी पड़वा एक वसंत-समय का त्योहार है जो कोंकणी और मराठी हिंदुओं के लिए पारंपरिक नए साल का सूचक है। यह चैत्र महीने के पहले दिन को महाराष्ट्र और गोवा के पास मनाया जाता है I हिंदू हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गुड़ी पड़वा नए साल की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है I इस दिन फर्श पर रंगोली बनाई जाती हैं I इस दिन एक विशेष गुड़ी का झंडा सड़क पर जुलूस निकला जाता हैं I

Similar questions