Hindi, asked by raghavsharma201807, 2 months ago

information on सुनार

Answers

Answered by student559
4

Explanation:

सुनार (वैकल्पिक सोनार या स्वर्णकार) भारत के स्वर्णकार समाज से सम्बन्धित जाति है जिनका मुख्य व्यवसाय स्वर्ण धातु से भाँति-भाँति के कलात्मक आभूषण बनाना, खेती करना तथा सात प्रकार के शुद्ध व्यापार करना है। यद्यपि यह समाज मुख्य रूप से हिन्दू को मानने वाला है लेकिन इस जाति का एक विशेष कुलपूजा स्थान है। सुनार अपने पूर्वजों के धार्मिक स्थान की कुलपूजा करते है। यह जाति हिन्दूस्तान की मूलनिवासी जाति है। मूलत: ये सभी क्षत्रिय वर्ण में आते हैं इसलिये ये क्षत्रिय सुनार भी कहलाते हैं। आज भी यह समाज इस जाति को क्षत्रिय सुनार कहने में गर्व महसूस करता हैं।[1]

Answered by mittalsapna19
2

Explanation:

सुनार ---

1. सोने के गहने गढ़ने वाला व्यक्ति; स्वर्णकार ।

2. सोने-चाँदी आदि से संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति।

Similar questions