Hindi, asked by Applecookie7098, 1 year ago

information on sheep in hindi

Answers

Answered by mohammedshakeeb605
16
भेड़ एक प्रकार का पालतू पशु है। इसे मांस, ऊन और दूधके लिए पाला जाता है।
Answered by vipulraj615gmailcom
9
1. भेड़ Sheep संसारभर में पाई जाती है। भेड़ की औसत उम्र 8 वर्ष होती है लेकिन कुछ भेड़े इससे भी ज्यादा जीवन जी लेती है।

2. भेड़ एक शाकाहारी जानवर है जो घास और अनाज खाती है। भेड़ की सुनने की क्षमता ज्यादा होती है।



3. भेड़ के बच्चे को मेमना कहते है। नर भेड़ को Rams कहा जाता है और मादा को Ewes कहते है।

4. भेड़ पालन मुख्य रूप से ऊन उत्पादन के लिए किया जाता है। भेड़ के शरीर पर ऊन की मोटी परत होती है जो उम्रभर बढ़ती रहती है।

5. भेड़ Sheep की ऊन उत्पादन की क्षमता उसकी नस्ल पर निर्भर करती है। उत्तम नस्ल की भेड़ ज्यादा ऊन पैदा करेगी। जो भेड़े कम ऊन का उत्पादन करती है उनका इस्तेमाल मांस के लिए किया जाता है। कुछ भेड़ो का उपयोग ढूध के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढ़िए – हिरन के बारे में रोचक जानकारी
6. भेड़ का दूध बहुत ज्यादा पोष्टिक होता है क्यूंकि इसमे प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है।

7. भेड़ एक स्तनपायी जानवर है जिसके चार पैर होते है। भेड़ की मुख्य पहचान उसके शरीर की ऊन होती है। भेड़ की ऊन से गर्म कपड़े बनाये जाते है।

8. पहाड़ी भेड़े दूसरी नस्ल की भेड़ो से शरीर मे बड़ी होती है। साइबेरिया और मंगोलिया की भेड़े बड़ी और मजबूत होती है जिसे अर्ग़ाली नस्ल कहते है। ये भेड़े ऊंचे पर्वतों पर भी आसानी से चढ़ जाती है।
Similar questions