CBSE BOARD X, asked by JattiGill, 1 year ago


intelligent students plzz answer
can you please write about the topic in Hindi
brainly stars tell me plzz

Attachments:

Answers

Answered by SohamPatil
6

सेवा में ,

प्रधान आचार्य/प्रधान आचार्या

[School Name]

[School Address]

                                                 [Subject]

महोदय , 

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी सरकारी नौकर है। इस महीने उनका रिटायरमेंट हो रहा है। अब हमारा परिवार Mumbai से Pune जा रहा है। अतः मैं अपनी पढाई यहाँ जारी नहीं रख सकूँगा। कृपा करके मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।  मैंने इस माह तक की सम्पूर्ण फीस जमा कर दी है।

आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

[Your Name]

कक्षा 10

[Your Roll Number]

दिनांक .........


Hope this helps!

Regards,

Soham Patil.


JattiGill: thaxxx
SohamPatil: Yours Welcome!
Answered by tejasgupta
10

यहां स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने का पत्र है। यह मूल स्वरूप है।

______________________________________________________

प्रधानाचार्य

(विद्यालय का नाम)

(स्कूल का पता)

(दिनांक)

उप: छात्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय मैम / सर,

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के ............ कक्षा के ............. और प्रवेश -... के लिए एक स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करें। ........ जबसे……। (पूरे मुद्दे को संबंधित प्राधिकारी को संक्षिप्त में बताएं या कहें कि आप इस पर चर्चा करेंगे)

अतीत में हमारे बच्चे को उनके सहयोग और समर्थन के लिए मैं आपको और आपके स्टाफ को धन्यवाद देना पसंद करता हूं।

मैं ईमानदारी से आपके संगठन की सफलता की कामना करता हूं।

धन्यवाद,

आपका आभारी

(पिता का नाम)

छात्र का नाम :

वर्ग :

रोल नंबर :

प्रवेश संख्या :

______________________________________________________

आशा करता हूँ की ये काम करेगा! धन्यवाद!


Anonymous: good one
tejasgupta: Thanks!
Mankuthemonkey01: Great one
Similar questions