international Family day Hindi essay 15 may
Answers
Answer:
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस:
विश्व परिवार दिवस या अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या A/RES/47/237 के द्वारा प्रतिवर्ष 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मानने की शुरुआत हुई। विश्व परिवार दिवस 2019 का मुख्य विषय (थीम) “परिवार और जलवायु कार्य” (Families and Climate Action) है। वहीं पिछले वर्ष विश्व परिवार दिवस 2018 का विषय (थीम) “परिवार और समावेशी समाज (Families and inclusive societies)” था।
परिवार किसे कहते है?
मानव जगत में परिवार सबसे छोटी इकाई है या फिर इस समाज में भी परिवार सबसे छोटी इकाई है। यह सामाजिक संगठन की मौलिक इकाई है जो हमें सामंजस्य के साथ जीना और एक-दूसरे से सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना सिखाती है। प्रत्येक मनुष्य किसी न किसी परिवार का सदस्य है या फिर रहा है। परिवार से अलग होकर उसके अस्तित्व को सोचा नहीं जा सकता है। हमारी संस्कृति और सभ्यता कितने ही परिवर्तनों को स्वीकार करके अपने को परिष्कृत कर ले, लेकिन परिवार संस्था के अस्तित्व पर कोई भी आंच नहीं आई। वह बने और बन कर भले टूटे हों लेकिन उनके अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। उसके स्वरूप में परिवर्तन आया और उसके मूल्यों में परिवर्तन हुआ लेकिन उसके अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है। हम चाहे कितनी भी आधुनिक विचारधारा में हम पल रहे हो लेकिन अंत में अपने संबंधों को विवाह संस्था से जोड़ कर परिवार में परिवर्तित करने में ही संतुष्टि अनुभव करते हैं।
विश्व परिवार दिवस का इतिहास:
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष या वैश्विक परिवार दिवस घोषित किया था। सम्पूर्ण विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1995 से यह सिलसिला हर साल जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए 15 मई को सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के लिए जिस प्रतीक चिह्न को चुना गया है, उसमें हरे रंग के एक गोल घेरे के बीचों बीच एक दिल और घर अंकित किया गया है। इससे स्पष्ट है कि किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही हर उम्र के लोगों को सुकून पहुँचाता है।
Explanation: