INTERNATIONAL
प्रक्ष
St. Xavier's High School
Sector 49, Gurgaon
ग्रीष्म अवकाश गृहकार्य 2020-21
कक्षा-
VI
हिंदी
-1
विषय :- अपठित बोध
1. प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
संतुलित आहार लेने मात्र से हम एनीमिया से बचे रह सकते हैं, यह कहना काफ़ी हद तक सही है। यों
तो एनीमिया बहुत से कारणों से हो सकता है, किन्तु हमारे देश इसका सबसे बड़ा कारण पौष्टिक आहार की
कमी है। इसके अलावा इस रोग का एक और बड़ा कारण है पेट में कीड़ों का हो जाना। ये कीड़े प्रायः
दूषित जल और खाद्य पदार्थों द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। अतः इससे बचने के लिए यह आवश्यक
है कि हम पूरी सफाई से बनाए गए खाद्य पदार्थ को ग्रहण करें। भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ
धो लें और साफ़ पानी ही पिएँ। और हाँ, एक किस्म के कीड़े भी हैं, जिनके अंडे ज़मीन की ऊपरी सतह में
पाए जाते हैं। इन अण्डों से उत्पन्न हुए लार्वे त्वचा के रास्ते शरीर में प्रवेश कर आँतों में अपना घर बना लेते
हैं। इनसे बचने का सहज उपाय है कि शौच के लिए हम शौचालय का ही प्रयोग करें और इधर-उधर नंगे
पैर न घूमें।
भारतवर्ष में एनीमिया का मुख्य कारण क्या है ?
Page No
1.
पेट में कीड़ों के होने के
कारण
क्या
2.
कारण
हैं?
3.
एनीमिया
से बचने के चार उपाय लिखो।
इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखो।
7540/1W20-21/GrVI/Hindi-1
Answers
Answered by
3
Answer:
what do you want atully know. ......
Similar questions