Hindi, asked by annu3083, 10 months ago

internet ek sanchar Kranti nibandh in hindi​

Answers

Answered by aparsha2004
0

Answer:

internet

Explanation:

इंटरनेट★--------

आज वर्तमान के समय मे बिना इंटरनेट के रहना अशम्भाव से हो गया है । इसका इश्तेमाल ज्यादातर बच्चे करते हैं ,बूढ़े बिजुर्ग में इतना रुचि नही रहता इसके प्रति ।

इसके बोहोत से अच्छे और बुरे प्रयोग हैं। आज कल की पढ़ाई इसके द्वारा आसान हो गया है , आज के युग मे बिना इंटरनेट के रहना अशम्भव है।

इससे हम दुनिया के किसी व हिस्से में बैठ कर किसी भी जगह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इससे बनाने वाला इंसान है किंतु इसपे जानकारी है कि कोई इंसान उतना याद नही रख सकता ।

आज यह जितनी अच्छे काम के लिए प्रयोग होता है उतना ही बुरे काम के लिए भी प्रयोग होता है । यह आतंकियों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है , तरह तरह के प्रोटोकोल्स जब्त करना और सारी जानकारी ले लेते हैं ।

इंटरनेट से पढ़ने में भी अशनि होती है । जैसे मोबाइल आप्लिकेशन ब्रैनली ,इत्यादि ।

इससे शॉपिंग ,बिल जमा करना , टिकट्स बुक करना सब घर बैठे संभव हो गया है । यह दिन प्रति दिन हमारे जीवन को आसान बनाती जा रही है । और मानव जीवन मे एक अहम भूमिका निभाती है।

Similar questions