Hindi, asked by rathoreps293, 10 months ago

Internet ज्ञान का भंडार निबंध

Answers

Answered by rajutusharengineerin
14

Answer:

Explanation:  आज के समय में लोगों की सफलता में इंटरनेट का काफी बड़ा हाथ है। वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिये मात्र एक क्लिक में एक हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वास्तव में इटरनेट दुनिया भर के जानकारी का संग्रह है। ये विद्यार्थियों के पढ़ाई तथा बौद्धिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के इसी महत्व को देखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये यह निबंध आपके विभिन्न कार्यों में आपके काफी सहायक सिद्ध होगें।

इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस(यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।

ये जानकारियों का एक काफी बड़ा संग्रह है जिसमें घरेलू, व्यापारिक, शैक्षिक, सरकारी वेबसाइटों जैसी लाखों वेबसाइटें मौजूद है। हम इसे कई नेटवर्कों का संग्रह भी कह सकते है। इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक मात्र एक पल भर में भेज सकते हैं।

PLS MARK IT AS BRAINLIEST

Answered by bhatiamona
9

इंटरनेट ज्ञान का भंडार निबंध :

प्रस्तावना : आज के समय के जीवन में इंटरनेट का महत्व बहुत बढ़ गया है | इंटरनेट की सहायता से हम घर बैठे ही सारे काम आसानी से कर सकते है | इंटरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है | यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इंटरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है |

शीर्षक : आज के संचार के इस युग में जब तकनीकी क्रांति हुई तो इंटरनेट तकनीकी क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इंटरनेट आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सुलभ और तीव्र साधन बन चुका है।

इंटरनेट का महत्व  : आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट  बहुत अच्छा स्रोत है | बच्चों से सब की के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है | इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते है | इंटरनेट से हम सभी विषय पढ़ सकते कभी भी | इंटरनेट में बहुत सारे उतर मिलते है जो आसन होता है हम वह पढ़ सकते है | इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल  एक मिनट में निकाल सकते है |

इंटरनेट  का उपयोग : आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें  हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |  

     एक समय था, जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब  हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इंटरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है | इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगों के बारे में कोई भी इन्फार्मेशन केवल  एक मिनट में निकाल सकते है |यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इंटरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है |  

उपसंहार : इंटरनेट आज के समय में सबकी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिसा बन गया है| इंटरनेट के बारे में आज सभी लोग जानते हैं चाहे  बच्चे हों या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते हैं। इंटरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से हमें हर काम बहुत आसान लगता है।

Similar questions