Hindi, asked by priya06112007, 10 months ago

internet ka prayog bacchon ke Vikas mein sadhak hai ya badhak Vishay par Apne vichar likhiye paragraph mein​

Answers

Answered by harsh3097
18

Answer:

उत्तर

Explanation:

इंटरनेट बच्चों के विकास में साधक भी है और बाधक भी l आज के दौर में इंटरनेट के बिना सब कुछ अधूरा है l विद्यालयों में उपलब्ध कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करनी हो तो इंटरनेट के द्वारा भी मिल सकता है l किसी समस्या का समाधान इंटरनेट के जरिये हल किया जा सकता है l देश-विदेश की कई उपयोगी समाचार बच्चे इंटरनेट के द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते हैँ l

वहीं कुछ बच्चे इंटरनेट का दुरूपयोग भी करते हैँ l वे अपना अधिकांश वक़्त मोबाइल गेम्स खेलने में व्यतीत कर देते हैँ l वहीं कई बच्चे अनावश्यक चैटिंग।, गाना सुनने, फिल्मों को देखने में व्यर्थ कर देते हैं l अतएव बच्चों को इसके दुरूपयोग से बचना चाहिए l खासकर विद्यार्थियों को इंटरनेट सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए व अपना करियर चुनने के लिए ही करना चाहिए l फेसबुक एवं व्हाट्सप्प जैसे एप्प्स पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिएl

If liked then marked the brainliest.

Similar questions