Internet ke fayde aur nuksaan
Answers
Answered by
18
internet is helpful for us as well as harmful for us it depends on our work and searches if we search good thing related to our study make internet and opposite of it is harmful for us
Answered by
12
इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है। यह निर्भर करता है आप उसे कैसे अपनाते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल अच्छे से करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है और अगर आप इसका उपयोग अच्छे से नहीं करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इंटरनेट के फायदे :
¤ इंटरनेट की मदद से हम किसी भी तरह की जानकारी और किसी भी सवाल का हल कुछ ही सैकेंडों में प्राप्त कर सकते है।
» इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना शुल्क के घण्टो तक बात कर सकते है।
¤यह एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी कागजात पलक झपकते ही भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।
» यह हमारे मनोरंजन का सबसे अच्छा माध्यम बनकर हमारे सामने प्रस्तुत हुआ है! इसके माध्यम से संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते है और अपनी बोरियत की दूर किया जा सकता है।
.
¤ इन्टरनेट की सहायता से बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान घर बैठे बिना किसी परेशानी के और कतार में खड़े हुए बगैर आसानी से भर सकते है |
» रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन पढ़ाई,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए भी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है!
¤इंटरनेट के माध्यम से होने वाले वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रयोगों ने बाज़ार की अभिधारणाओं को नई रूप रेखा प्रदान की है |
इंटरनेट के नुकसान :
» इन्टरनेट पर सुविधा की वजह से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी बढ़ गयी है, जैसे--क्रेडिट कार्ड नम्बर, बैंक कार्ड नम्बर इत्यादि की चोरी।
» आजकल इन्टरनेट का उपयोग जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए किया जाने लगा है जो कि सुरक्षा दृष्टि से खतरनाक है।
» इन्टरनेट से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए घर बैठे तो मिल जाती है लेकिन इससे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम,पता,और फ़ोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है।
¤ आजकल इन्टरनेट से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी भी होने लगी है। इसके लिए स्पामिंग का इस्तेमाल होता है। यह एक अवांछनीय ई-मेल होती है जिसके माध्यम से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी की जाती है!
» इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी घर घर में होने लगी है।
» इन्टरनेट के चलन की वजह से ही कुछ असमाजिक तत्व दूसरों के कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरस भी भेजते है।
» जो व्यक्ति एक बार इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, उसको इसकी आदत हो जाती है और फिर इन्टरनेट के बिना एक दिन भी गुजारना मुश्किल लगने लगता है। अतः इन्टरनेट एक व्यसन से कम नही है।
¤ इन्टरनेट पर पोरोनोग्रफी साईट पर अत्यधिक मात्रा में अश्लील सामग्री विद्यमान है,जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चो पर और युवा पीढ़ी पर पड़ा है। इस तरह की साइट्स देखकर देखकर लोग गलत राह की तरफ बढ़ते है और अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे है जबकि इस तरह की अश्लील सामग्री इन्टरनेट पर डालने वाले लोग अच्छी आमदनी कर रहे है! ये हमारे समाज के लिए जहर के समान है जिसके खतरनाक परिणाम हम हर रोज खबरों में देखते और सुनते ही है। इसलिए इस तरह की सामग्री इन्टरनेट पर रोकने के लिए सख्त नियम बनने चाहिये।
इंटरनेट के फायदे :
¤ इंटरनेट की मदद से हम किसी भी तरह की जानकारी और किसी भी सवाल का हल कुछ ही सैकेंडों में प्राप्त कर सकते है।
» इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना शुल्क के घण्टो तक बात कर सकते है।
¤यह एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी कागजात पलक झपकते ही भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।
» यह हमारे मनोरंजन का सबसे अच्छा माध्यम बनकर हमारे सामने प्रस्तुत हुआ है! इसके माध्यम से संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते है और अपनी बोरियत की दूर किया जा सकता है।
.
¤ इन्टरनेट की सहायता से बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान घर बैठे बिना किसी परेशानी के और कतार में खड़े हुए बगैर आसानी से भर सकते है |
» रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन पढ़ाई,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए भी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है!
¤इंटरनेट के माध्यम से होने वाले वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रयोगों ने बाज़ार की अभिधारणाओं को नई रूप रेखा प्रदान की है |
इंटरनेट के नुकसान :
» इन्टरनेट पर सुविधा की वजह से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी बढ़ गयी है, जैसे--क्रेडिट कार्ड नम्बर, बैंक कार्ड नम्बर इत्यादि की चोरी।
» आजकल इन्टरनेट का उपयोग जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए किया जाने लगा है जो कि सुरक्षा दृष्टि से खतरनाक है।
» इन्टरनेट से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए घर बैठे तो मिल जाती है लेकिन इससे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम,पता,और फ़ोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है।
¤ आजकल इन्टरनेट से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी भी होने लगी है। इसके लिए स्पामिंग का इस्तेमाल होता है। यह एक अवांछनीय ई-मेल होती है जिसके माध्यम से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी की जाती है!
» इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी घर घर में होने लगी है।
» इन्टरनेट के चलन की वजह से ही कुछ असमाजिक तत्व दूसरों के कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरस भी भेजते है।
» जो व्यक्ति एक बार इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, उसको इसकी आदत हो जाती है और फिर इन्टरनेट के बिना एक दिन भी गुजारना मुश्किल लगने लगता है। अतः इन्टरनेट एक व्यसन से कम नही है।
¤ इन्टरनेट पर पोरोनोग्रफी साईट पर अत्यधिक मात्रा में अश्लील सामग्री विद्यमान है,जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चो पर और युवा पीढ़ी पर पड़ा है। इस तरह की साइट्स देखकर देखकर लोग गलत राह की तरफ बढ़ते है और अपराध की तरफ अग्रसर हो रहे है जबकि इस तरह की अश्लील सामग्री इन्टरनेट पर डालने वाले लोग अच्छी आमदनी कर रहे है! ये हमारे समाज के लिए जहर के समान है जिसके खतरनाक परिणाम हम हर रोज खबरों में देखते और सुनते ही है। इसलिए इस तरह की सामग्री इन्टरनेट पर रोकने के लिए सख्त नियम बनने चाहिये।
Similar questions