Hindi, asked by umisudra, 10 months ago

internet Ke mahatva Par apne bhai / behan par Patra likhiye please​

Answers

Answered by ashmakhan2105
0

1318, विकास नगर,

शिमला|

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय रोहित ,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। यह पत्र मैं तुम्हें समझाने के लिए लिख रहा हूँ | आज के समय में इंटरनेट बहुत जरूरी है | इसलिए तुम्हें इंटरनेट प्रयोग करने से पहले लाभ , हानि का पता होना चाहिए | इंटरनेट के जरिए हम अपना समय बचा सकते है , पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो | पर तुम्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की इसका गलत उपयोग करने से हमें हानि भी सकती है | तुम्हें इंटरनेट का हमें हमेशा अच्छे काम के लिए उपयोग करना है | और अपना समय बेकार के गेम्स और विडिओ देखने में बरबाद नहीं करना है | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को याद रखोगे |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

अनूप |

Similar questions