Hindi, asked by amankumar17459, 1 year ago

internet Ki Duniya Par nibandh

Answers

Answered by Riddhima9
183
इंटरनेट के माध्यम से इंसान के काम करने के तरीके और जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसने व्यक्ति के समय और मेहनत की बचत की इसलिये ये जानकारी पाने के लिये बहुत फायदेमंद है साथ ही इससे कम खर्च में ज्यादा आमदनी प्राप्त हो सकती है। ये नगण्य समय लेते हुये जानकारी को आपके घर तक पहुँचाने की दक्षता रखता है। मूलत: इंटरनेट नेटवर्कों का नेटवर्क है जो एक जगह से नियंत्रण के लिये कई सारे कम्प्यूटरों को जोड़ता है। आज इसका प्रभाव दुनिया के हर कोने में देखा जा सकता है। इंटरनेट से जुड़ने के लिये एक टेलिफोन कनेक्शन, एक कम्प्यूटर और एक मॉडम की जरुरत होती है।

ये दुनिया के किसी भी जगह से पूरे विश्वभर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने में हमारी मदद करता है। इसके द्वारा हम वेबसाइट से कुछ सेकेंडों में ही जानकारी को जमा, इकट्ठा और भविष्य के लिये सुरक्षित कर सकते है। मेरे स्कूल के कम्प्यूटर लैब में इंटरनेट की सुविधा है जहाँ हम अपने प्रोजेक्ट से संबंधित जरुरी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। मेरे कम्प्यूटर शिक्षक मुझे ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने के लिये इंटरनेट के उचित इस्तेमाल की सलाह देते है।

इससे ऑनलाइन संपर्क तेज और आसान हो गया है जिससे संदेश या विडियो कॉनप्रेंस के द्वारा दुनिया में कहीं भी मौजुद लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते है। इसकी मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा, प्रोजेक्ट, तथा रचनात्मक कार्यों में भाग लेना आदि कर सकता है। इससे विद्यार्थी अपने शिक्षकों और दोस्तो से ऑनलाइन जुड़कर कई सारे विषयों पर चर्चा कर सकता है। इसकी सहायता से हम लोग विश्व में कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे-कहीं की यात्रा के लिये उसका पता तथा सटीक दूरी आदि जान सकते है।


you can also search on Google
plzz mark as brainliest
Answered by singhkhusboo728
12

Answer:

इंटरनेट आधुनिक और उच्च प्रौद्योगिकी विज्ञान का आविष्कार है। यह हमें दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी जानकारी को खोजने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। हम इस इंटरनेट का उपयोग करके एक से अधिक कंप्यूटरों को एक जगह से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि किसी भी कनेक्टेड कंप्यूटर से आसानी से जानकारी एक ही स्थान से प्राप्त की जा सके।

इंटरनेट का उपयोग करके हम किसी भी बड़े या छोटे संदेश, सूचनाओं को सेकंड के भीतर बहुत जल्दी किसी के कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य डिजिटल डिवाइस जैसे टैबलेट, पीसी आदि को भेज सकते हैं। यह सूचनाओं का एक बड़ा भंडारण है क्योंकि इसमें अरबों से अधिक चलने वाली वेबसाइटें हैं। हम कह सकते हैं कि यह नेटवर्क का एक नेटवर्क है।

Similar questions