internet Ki Duniya Par nibandh
Answers
Hope this works!!!
इंटरनेट की दुनिया पर निबंध
इंटरनेट आज के समय में सबकी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिसा बन गया है| इंटरनेट के बारे में आज सभी लोग जानते हैं चाहे बच्चे हों या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते हैं। इंटरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से हमें हर काम बहुत आसान लगता है।
आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से समय बच जाता है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते|
यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था| पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमे हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो|
एक समय था, जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इन्टरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है! इन्टरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है! यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है|
हमें यह खुद समझना होगा है की इंटरनेट का कैसे करना है| इंटरनेट का हमें हमेशा अच्छे काम के लिए उपयोग करना चाहिए |