Internet ki duniya pr anuched
Answers
इंटरनेट पर निबंध
इंटरनेट विज्ञान की वह देंन है, जिसे सहज सम्भाल कर प्रयोग किया तो और इससे सही जानकारी ही प्राप्त करि तो, ये इंसान को सही गलत! आसानी से बता देता है। Internet आज हमारे आवश्यकता की कुंजी बन गया है, इसके बिना कोई भी कार्य जैसे सम्भव ही नही है।
वैसे भी आज का युग आधुनिक युग है ओर आधुनिक युग में कोई भी काम इंटरनेट के बिना सम्भव ही नही है। इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी प्रयोग करते है। जिसे भी देखो सभी Internet का प्रयोग करते दिख जाते है। एक प्रकार से इंटरनेट हमारी जीने की एक वजह बन गया है।
इंटरनेट की परिभाषा
इंटरनेट एक ऐसा आधुनिक उपकरण है। जो पूरी दुनिया के कम्प्यूटर को एक नेटवर्क से जुड़ा हुआ होता है। इंटरनेट को विशवस्तर पर जुड़ा हुआ नेटवर्क सिस्टम है। जो TCP/IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से सूचनाये या जानकारी के आदान – प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है।
इंटरनेट का अर्थ
इंटरनेट आज हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। और सबसे अधिक आधुनिक युग का लोकप्रिय नेटवर्क बन गया है। इंटरनेट को आधुनिक ओर उच्च तकनिकी विज्ञान का आविष्कार भी माना जाता है।