Hindi, asked by lakshmi2005bms, 6 months ago

internet Kranti nibandh with photos​

Answers

Answered by yuvan9451
0

Answer:

thanks for the delay sir I am waiting for your reply and I will be there at Sharjah cricket and I am waiting for your reply and I will be there at Sharjah cricket and I will send me the delay the delay sir maths test sorry for not responding sooner the match on the delay the the other day and I am

Answered by Wadher
0

Answer:

आधुनिक समय में, पूरी दुनिया में इंटरनेट एक बहुत ही शक्तिशाली और दिलचस्प माध्यम बनता जा रहा है। ये एक नेटवर्कों का नेटवर्क है और कई सारी सेवाओं तथा संसाधनों का समूह है जो हमें कई प्रकार से लाभ पहुँचाता है। इसके इस्तेमाल से हमलोग कहीं से भी वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग कर सकते है। ये हमें बड़ी तादाद में कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराता है जैसे-ईमेल, सर्फिंग सर्च इंजन, सोशल मीडिया के द्वारा बड़ी हस्तियों से जुड़ना, वेब पोर्टल तक पहुँच, शिक्षाप्रद वेबसाइटों को खोलना, रोजमर्रा की सूचनाओं से अवगत रहना, विडियो बातचीत आदि। वास्तव में यह हमारे जीवन को और भी अच्छा तथा आसान बनाने का कार्य करता है। आधुनिक समय में लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल अपने विभिन्न उद्देश्यों के लिये कर रहा है। जबकि हमें अपने जीवन पर इसके होने वाले फायदों तथा नुकसानों के विषय में भी जानना चाहिये।

लाभप्रद के साथ नुकसानदायक भी

विद्यार्थियों के लिये इसकी उपलब्धता जितनी लाभप्रद है उतनी ही नुकसानदायक भी क्योंकि बच्चे अपने माता-पिता के चोरी से इसके माध्यम से गलत वेबसाइटों का भी इस्तेमाल करते है जो कि उनके भविष्य को नुकसान पहुँचाने का कार्य करता है। ज्यादातर माता-पिता इस खतरे को समझते है लेकिन कुछ इसे नजरंदाज कर देते है और अपने बच्चों को खुलकर इंटरनेट का इस्तेमाल करने की छूट प्रदान कर देते है। लेकिन ऐसा नही किया जाना चाहिए कम उम्र के बच्चों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल अभिभावकों की देख-रेख में किया जाना चाहिये।

कम्प्यूटर सिस्टम

अपने कम्प्यूटर सिस्टम में पासवर्ड और प्रयोक्ता नाम डाल कर अपने खास डाटा को दूसरों से सुरक्षित रख सकते है। इंटरनेट हमें किसी भी ऐप्लिकेशन प्रोग्राम के द्वारा अपने दोस्त, माता-पिता और शिक्षकों को किसी भी क्षण संदेश भेजने की आजादी देता है। ये जान कर आपको हैरानी होगी कि उत्तरी कोरिया, म्यांमार आदि कुछ देशों में इंटरनेट पर पाबंदी है क्योंकि वो इसे बुरा समझते है। कभी-कभी इंटरनेट से सीधे-तौर पर कुछ भी डाउनलोड करने के दौरान, हमारे कम्प्यूटर में वाइरस, मालवेयर, स्पाइवेयर, और दूसरे गलत प्रकार के प्रोग्राम आ जाते है जो हमारे सिस्टम को नुकसान पहुँचाने का कार्य करते है। ऐसा भी हो सकता है कि हमारे सिस्टम में रखे डाटा को बिना हमारी जानकारी के किसी व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया जाये, जिससे हमारी कई प्रकार के नीजी जानकारियों के चोरी होने का भय रहता है।

इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी

आज इंटरनेट की वजह से वैज्ञानिक पृथ्वी पर बैठे-बैठे अंतरिक्ष में गए हुए अंतरिक्ष यात्रियों से बात कर सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं। पृथ्वी के बाहर घूमते हुए सैटेलाइट पृथ्वी पर इंटरनेट के माध्यम से ही सभी जानकारियाँ दिन-रात भेजती रहती हैं जिसके माध्यम से वैज्ञानिक पृथ्वी पर हो रहे कई प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से हम निशुल्क रुप से बात कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इंटरनेट हमें कई तरीकों से फायदा पहुँचाता है जैसे ऑनलाइन स्कूल, कालेज, या विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने में, व्यापारिक और बैंकिंग लेन-देन में, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने में तथा बिल जमा करने आदि में यह हमारी सहायता करता है। इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। एक प्रकार से इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है।

hope it's helpful

plzz mark as brillianest

Similar questions