Internet kranti notes
Answers
Answer:
इंटरनेट — आज के संचार के इस युग में जब तकनीकी क्रांति हुई तो इंटरनेट तकनीकी क्रांति का सबसे महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इंटरनेट आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सुलभ और तीव्र साधन बन चुका है। मानव के जीवन में इंटरनेट ने अपनी गहरी पैठ बना ली है। आज बिना इंटरनेट के कोई भी कार्य संभव नहीं है। इंटरनेट की फुलफार्म है इंटरकनेक्टेड नेटवर्क। एक एक ग्लोबल नेटवर्क है जो पूरे विश्व में व्यापक स्तर पर फैला है। विश्व में आधिकारिक रूप से इंटरनेट की शुरुआत 1 जनवरी 1983 से हुई और भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त 1995 से हुई थी।इंटरनेट पर हिंदी — शुरू में तो इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषा का ही आधिपत्य था जैसे-जैसे इंटरनेट अपने विकास के क्रम में आगे बढ़ता गया अन्य भाषाओं को भी इंटरनेट पर महत्व मिलना शुरू हो गया।
आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट बहुत अच्छा स्रोत है | बच्चों से सब की के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है | इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते है | इंटरनेट से हम सभी विषय पढ़ सकते कभी भी | इंटरनेट में बहुत सारे उतर मिलते है जो आसन होता है हम वह पढ़ सकते है | इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है!
हम इंटरनेट से और भी बहुत से काम कर सकते है जैसे
इंटरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है!
यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इंटरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है|