Internet kya hai (in hindi)
Word limit 20 to 30 words
Answers
Explanation:
इन्टरनेट नेटवर्क के महाजाल को कहा जाता है. यहाँ पर सभी networks एक दुसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं. अब आप जिस भी device का इस्तमाल कर ये post (इन्टरनेट किसे कहते हैं हिंदी में) यदि पढ़ रहे हैं वो भी आप internet का इस्तमाल कर ही पढ़ पा रहे हैं. लघभग सभी चीज़ों के लिए हमें इन्टरनेट का इस्तमाल करना पड़ता है.
क्या अपने कभी सोचा है के इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का मालिक कौन है या फिर इसके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं? सच बोलूं तो आज की दुनिया इसके वैगर एक पल भी नही चलेगा. घर से ले कर बाहर तक, हर जगह आपको ये किसी ना किसी रूप में internet मिल ही जाएगा. जो चीज़ को हम इतना इस्तेमाल करते है, उसके बारे में knowledge होना बहुत जरूरी है.
मैं आपको Internet का meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में दूँ, उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ आजकल की दुनिया में इंसान बिना बिजली, बिना सोये, बिना खाए रहा सकता है लेकिन बिना Internet के तो बिलकुल नहीं रहा सकता.
वैसे आप सोच रहे होंगी ये कहने की बात है लेकिन ये आजकल की नोजवान पीढ़ी के लिए यही सच्चाई है, जिसको देखो वही mobile में लगे रहता है. उसको आप पूछो गे क्या कर रहे हो तो वो यही कहेगा “Internet” तो इसी सवाल का जवाब ही मैं आपको दूंगा इंटरनेट क्या होता है और इसके साथ साथ कुछ और जानकारी दूंगा. मेरे इस लेख इंटरनेट से आप क्या समझते हैं को पढ़ते रहिये. लेख के ख़तम होते होते आप ज्ञान का भंडार बढ़ चूका होगा. इसका दावा हम करते हैं.
इन्टरनेट
Internet दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्तम नेटवर्क है. Internet को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहते है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया के कम्प्युटरों का आपस में जुड़ना ही Internet है. जब यह नेटवर्क (Internet) स्थापित हो जाता है तो हम एक विशाल जाल का हिस्सा हो जाते है जिसेे Global Network कहते हैं और इस नेटवर्क से जुडें किसी भी कम्प्युटर में उपलब्ध कोई भी सूचना अपने कम्प्युटर में प्राप्त कर सकते है.