internet Ne Manav Jeevan ko Sukh Mein Banaya Hai Kaise
Answers
internet ne hame is poori duniya ki har ek cheej se bakif karaya he.
Hey mate
इंटरनेट हमारी लाइफ में बोहुत महत्वपूर्ण है।आज के इस बदलते युग में मनुष्य को इंटरनेट की बहुत आवश्यकता है। आज हर व्यक्ति को सफल बनने के लिए इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है। आज के दिन में शायद ही ऐसी कोई बड़ी कंपनी होगी जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करती होगी। इंटरनेट का उपयोग आज हर घर में होने लगा है जिसके कारण यह मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। इंटरनेट का उपयोग हम रोजमर्रा की जिंदगी में कई जगह पर करते हैं। परंतु इंटरनेट का उपयोग बहुत सारे जरूरी कामों में भी किया जा सकता है जिनसे आप अपने जीवन को आसान बना सकते हैं और साथ ही आप अमीर भी बन सकते हैं। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो आज इंटरनेट ही सफलता की कुंजी है।
इंटरनेट पर सभी चीजें ऑनलाइन डाटा के रूप में अपलोड और डाउनलोड होती है जिसे जरूरत के समय उपयोग में लाया जाता है। इसीलिए इंटरनेट पर दुनिया भर से जानकारी एकत्र किया जाता है और लोगों तक पहुंचाया जाता है। इंटरनेट एक प्रकार से लोगों को सूचित करने या सूचना प्रदान करने के लिए एक बेहतर जरिया है। यह कई प्रकार की जानकारियां जैसे शिक्षा, चिकित्सा, ऑनलाइन टिप्स, आपातकालीन, व्यापार, मनोरंजन, पर्यटन आदि। इंटरनेट ब्राउज़र पर कई सर्च वेबसाइट जैसे गूगल, बिंग, याहू, पर सभी लोग अपनी जरूरी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।ओर भी अन्य काम होते है।
Hope that helps you