Hindi, asked by anjaliseth293, 10 months ago

internet par nibandh 1​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस (यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।इंटरनेट के माध्यम से आमजन का जीवन आसान हो गया है क्योंकि इसके द्वारा हम बिना घर के बाहर गये ही अपना बिल जमा करना, फिल्म देखना, व्यापारिक लेन-देन करना, सामान खरीदना आदि काम कर सकते है। अब ये हमारे जीवन का एक खास हिस्सा बन चुका है हम कह सकते है कि इसके बिना हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में तमाम मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।

इंटरनेट का उपयोग

इसकी सुगमता और उपयोगिता की वजह से, ये हर जगह इस्तेमाल होता है जैसे- कार्यस्थल, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केन्द्रों पर, दुकान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, मॉल और खास तौर से अपने घर पर हर एक सदस्यों के द्वारा अलग-अलग उद्देश्यों के लिये। जैसे ही हम अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता को इसके कनेक्शन के लिये पैसे देते है उसी समय से हम इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने से एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय के लिये कर सकते है।ये हमारे इंटरनेट प्लान पर निर्भर करता है। आज के अत्याधुनिक वैज्ञानिक युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का मुख्य भाग बन गया है। इसके अभाव में आज हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते आज हम अपने रूम या ऑफिस में बैठे-बैठे देश-विदेश-जहाँ भी चाहें इंटरनेट द्वारा अपना संदेश भेज सकते हैं।निष्कर्ष

इंटरनेट के हमारे जीवन में प्रवेश के साथ ही, हमारी दुनिया बड़े पैमाने पर बदल गई है इसके द्वारा हमारे जीवन में कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। ये विद्यार्थीयों, व्यापारीयों, सरकारी एजेंसीयों, शोध संस्थानों आदि के लिये काफी फायदेमंद है। इससे विद्यार्थी अपने पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, व्यापारी एक जगह से ही अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकते है, इससे सरकारी एजेंसी अपने काम को समय पर पूरा कर सकती है तथा शोध संस्थान और शोध करने के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम भी दे सकती है।

Answered by sanjanayadav10
1

Answer:

प्रस्तावना:- कहते हैं की मनुष्य को जीवित रहने के लिए बुनियादी रूप से रोटी, कपडा और मकान की आवश्यकता होती है, परन्तु वर्त्तमान समय में इंटरनेट ने इन बुनयादी आवश्यकताओं में अपनी जगह बना ली है। आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है जिसमे इंटरनेट की भूमिका अहम् हो गयी है, इंटरनेट की महत्वता को मैं एक व्यंग के माध्यम से आप के सामने प्रस्तुत करना चाहूंगी हालांकि की ये एक व्यंग मात्र है, परन्तु इस के माध्यम से मैंने इंटरनेट की महत्वता को समझाने का प्रयास किया हैं। इंटरनेट आई.टी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में क्रांति लेन वाला सबसे शक्तिशाली नेटवर्क है, जब कंप्यूटर का अभ्युदय हुआ तो, बाद में उसमे इक्कठा आंकड़ों एवं जानकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजने की आवश्यकता का अनुभव किया गया जिसके परिणाम-स्वरूप सन 1969 में इंटरनेट का अविष्कार अमेरिका में किया गया, भारत में तो इंटरनेट 80 के दशक में आया था। इंटरनेट मानवजाति को विज्ञानं द्वारा दिया गया सबसे उत्कृष्ट उपहार है, इंटरनेट के अंदर अनेक सम्भावनाये छिपी हुई हैं, इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सन्देश, चित्र, एवं चलचित्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर पल भर में भेजा जा सकता है।

वर्त्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति व्हाट्सप्प एवं फेसबुक जैसे बहुचर्चित नामो से भलीभांति परिचित है जिनका उदगम इंटरनेट के द्वारा ही संभव हो पाया है, आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत बढ़ गया है लोग घर बैठे अपनी मनपसंद वस्तुएं मँगा सकते हैं जिसकी कल्पना इंटरनेट के बिना नहीं जा सकती है। ई-मेल इस नाम से कौन नहीं परिचित है, चाहे कोई सरकारी संस्थान हो या कोई व्यक्तिगत हर जगह इसका प्रयोग सन्देश को एक छोर से दूसरे छोर पे भेजने के लिए किया जाता है जो इंटरनेट नेटवर्क द्वारा ही संभव है।आजकल इंटरनेट पर लोगो की निर्भरता इस प्रकार बढ़ गयी है की भोजन के बिना वो एक दिन रह सकते हैं परन्तु इंटरनेट के बिना नहीं।

यद्यपि इंटरनेट ने मानव जीवन में क्रन्तिकारी परिवर्तन लाये हैं परन्तु इसके दुष्परिणाम भी हो रहे हैं, कहते हैं न की जब तक आप किसी चीज़ को एक सिमित दायरे में रह कर इस्तेमाल करते हैं तब तक तो वो आप के लिए हितकर होती है परन्तु यदि आप उसी दायरे से बाहर आते हैं तो वही चीज़ आपके लिए अहितकर साबित हो जाती है ये बात इंटरनेट के परिपेक्ष्य में सही मालूम देती है।

आज कल युवा वर्ग एवं बच्चे इंटरनेट से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं, हमारे देश में आज जो आपराधिक गतिविधिया बढ़ गयी हैं उनमे इंटरनेट की भूमिका को नाकारा नहीं जा सकता है, जैसे आजकल बैंको द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की सुबिधा दी जाती है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने खाते से धनराशि एक बैंक से दूसरे बैंक में भेज सकते हैं ये पहल तो बहुत अच्छी है और लोग इससे से लाभान्वित भी हो रहे है, परन्तु कुछ आपराधिक प्रवित्ति वाले लोग इसी इंटरनेट का प्रयोग कर लोगो के खाते से धनराशि निकल ले रहे हैं जो की आज कल के

समय में गंभीर समस्या बन गयी है, हालांकि सेंट्रल बैंक ने इन गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठायें हैं, फिर भी इन गतिविधियों को पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं हो पा रही है।

उपसंहार:- अतः मुझे यही कहना है की इंटरनेट विज्ञानं द्वारा प्रदत अमूल्य भेट है जिसे हमे बड़ी सावधानीपूर्वक और सिमित दायरे में रहते हुए उपायोग करना चाहिए और इस वरदान को अभिशाप नहीं बनने देना चाहिए।

Here is your answer...

Similar questions