Hindi, asked by himeshkumartamta, 1 year ago

internet Suchna prodyogiki Shetra Mein Kranti par nibandh likhiye

Answers

Answered by Vivanswami
4

Explanation:

internet suchna pradhyogiki shetr m lean-to nibandh

Answered by jayathakur3939
5

इंटरनेट (सूचना प्रौद्योगिकी )ने आज पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। इस क्षेत्र में हुई क्रांति ने पूरी दुनिया को वैश्विक गांव बना दिया है। कंप्यूटर, दूरसंचार के माध्यमों, उपग्रह विज्ञान आदि के क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी में आई क्रांति के कारण ही अभूतपूर्व प्रगति हुई है। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही कमाल है कि हम हजारों मील दूर बैठे हुए अपने प्रिय जन से वॉइस काल कर बात कर सकते हैं या फेस-टू-फेस वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं।

यह इंटरनेट ( सूचना प्रौद्योगिकी ) का ही कमाल है कि हम अपना कोई भी संदेश कुछ ही पलों में, मीलों दूर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। सेटेलाइट चैनल के माध्यम से हम कोई भी खबर पल भर में जान लेते हैं।  कृषि के क्षेत्र में भी सूचना प्रौद्योगिकी से बड़ी उन्नति हुई है। किसान अब अपने ही गावाँ में टीवी या इंटरनेट के माध्यम से कृषि से संबंधित उच्च तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वो कृषि में आधुनिक उपायों से फसल की पैदावर को बढ़ा रहे हैं।

इंटरनेट ( सूचना प्रौद्योगिकी ) में हुई उन्नति के कारण ही हम प्राकृतिक आपदाओं का सटीक तरीके से पूर्वानुमान कर सकने में सक्षम हुए हैं, जिसके कारण प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का हम पहले से ही प्रबंध कर लेते हैं और से इन आपदाओं से हमारा कम नुकसान होता है।

इंटरनेट ( सूचना प्रौद्योगिकी) के कारण ही आज  शिक्षा के क्षेत्र में आजकल ऑनलाइन शिक्षा का नया प्रचलन हो गया है जिससे छात्र को इधर-उधर जाना नही जाना पड़ता और उनके समय की बचत होती है और वे अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर पा रहे हैं। इंटरनेट छात्रों के लिये जानकारियों का खजाना है।

इंटरनेट (सूचना प्रौद्योगिकी) के क्षेत्र में आई क्रांति के कारण ही सोशल मीडिया में अनेक प्लेटफॉर्म लोकप्रिय हुए हैं। इन प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक कंटेंट मिल रहा है। जो उनके मनोरंजन और ज्ञान के भंडार में वृद्धि कर रहा है।  

इंटरनेट (सूचना प्रौद्योगिकी ) में आई क्रांति के कारण मानव जीवन और अधिक सुगम हुआ है। इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

Similar questions