English, asked by atharvadhamne, 11 months ago

interview of manushi chillar

Answers

Answered by riturajbabu
1
मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज जीत लिया। 20 साल की मानुषी हरियाणा के सोनीपत से हैं। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें मानुषी ने सभी को पीछे छोड़ दिया। मानुषी की वजह से भारत ने 17 साल बाद यह गौरव हासिल किया है। मानुषी के ताज जीतते ही पूरे देश में जोश और खुशी का माहौल है। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में मानुषी ने मिस वर्ल्ड को लेकर अपनी तैयारियों और चुनौतियों के बारे में बात की। 

अपने बारे में मानुषी बताती हैं, 'मेरा जन्म रोहतक में हुआ था। जब मैं सिर्फ एक साल की थी तब मेरे माता-पिता बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे, सात साल तक मैं बेंगलुरु में बड़ी हुई और उसके बाद हम दिल्ली शिफ्ट हो गए। इस समय मैं एक मेडिकल की छात्र हूं। मैं चिकित्सक बनने के लिए पढ़ाई कर रही हूं। मैं अपनी मेडिकल की पढ़ाई हरियाणा, सोनीपत के सरकारी कॉलेज से कर रही हूं।'

मानुषी अपने सफर के बारे में बताती हैं, 'पहले मिस इंडिया और अब मिस वर्ल्ड का मेरा यह सफर बेहद रोमांचक रहा है। मुझे सिर्फ चार महीनों में अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज लोगों से मिलने का मौका मिला। जितना मैंने अब तक की जिंदगी में नहीं सीखा, उससे ज्यादा तो इन चार महीनों में लोगों से मिलकर सीखा है। जब एक 20 साल की लड़की को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो उससे उम्मीद भी बहुत होती है।' 


मानुषी कहती हैं, 'मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे भारत देश का प्रतिनिधित्व दुनिया के सामने करने का मौका मिला। भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया मेरी सबसे पसंदीदा विश्व सुंदरी रही हैं, वैसे मैंने सभी भारतीय सुंदरियों को फॉलो किया है। मैं चाहती हूं कि दुनिया के लोग जब मुझे देखें तो वह भारत की सभ्यता और परंपरा को देखें। भारतीय परंपरा को दिमाग नहीं दिल से शो-केस किया जाता है। प्रतियोगिता को लेकर मैं बेहद नर्वस थी, जो प्राकृतिक था।' 
Similar questions