Introduction of babu chetanyadas in the story putra prem by premchand
Answers
Answered by
1
you can ask from Google or other different types of apps such as chrome and Firefox
Answered by
0
कथा सम्राट प्रेमचंद विश्व के उन विशिष्ट कथाकारों की श्रेणी में गिने जाते हैं, जिन्होंने समाज के सभी वर्गों - अमीर-गरीब, स्त्री-पुरुष, बच्चे-बूढ़े, जमींदार-किसान, साहूकार-कर्जदार आदि के जीवन और उनकी समस्याओं को यथार्थवादी धरातल पर बड़ी ही सीधी-सादी शैली और सरल भाषा में प्रस्तुत करते हुए एक दिशा देने का प्रयास किया है।
यही कारण है कि प्रेमचंद की कहानियां हिंदी-भाषी क्षेत्रों में ही नहीं, संपूर्ण भारत में आज भी पढ़ी, समझी और सराही जाती हैं। इतना ही नहीं, विदेशी भाषाओं में भी उनकी चुनी हुई कहानियों के अनुवाद हो चुके हैं।
प्रेमचंद की इस प्रासंगिकता के संदर्भ में प्रस्तुत है उन की कुछ भूलीबिसरी, किन्तु विशिष्ट कहानियों का संग्रह ‘पुत्र प्रेम,’ है जिस में सामाजिक एवं परिवारिक जीवन के खट्टेमीठे अनुभव बिखरे पड़े हैं। ये कहानियां प्रेमचंदकालीन उर्दू की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थीं।
यही कारण है कि प्रेमचंद की कहानियां हिंदी-भाषी क्षेत्रों में ही नहीं, संपूर्ण भारत में आज भी पढ़ी, समझी और सराही जाती हैं। इतना ही नहीं, विदेशी भाषाओं में भी उनकी चुनी हुई कहानियों के अनुवाद हो चुके हैं।
प्रेमचंद की इस प्रासंगिकता के संदर्भ में प्रस्तुत है उन की कुछ भूलीबिसरी, किन्तु विशिष्ट कहानियों का संग्रह ‘पुत्र प्रेम,’ है जिस में सामाजिक एवं परिवारिक जीवन के खट्टेमीठे अनुभव बिखरे पड़े हैं। ये कहानियां प्रेमचंदकालीन उर्दू की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थीं।
Similar questions