Hindi, asked by jisna4, 10 months ago

introduction of hindi day speech​

Answers

Answered by KokilaAbhishek
1

Explanation:

पूरे भारत के सभी हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी दिवस मनाया जाता है। हर साल 14 सितंबर को इसका वार्षिक समारोह मनाया जाता है। इस दिन एक सरकारी प्रायोजित कार्यक्रम होता है जिसे पूरे भारत के कार्यालयों, स्कूलों, फर्मों आदि में बेहद उत्साह से मनाया जाता है। इस अवसर का जश्न मनाने के पीछे सरकार का प्राथमिक उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है। आप भी इस तरह के किसी उत्सव का एक हिस्सा बन सकते हैं और जहाँ आपको स्पीच/भाषण देने की आवश्यकता पड़ सकती है। हम आपको ऐसे अवसर के लिए तैयार करते हैं। हिंदी दिवस पर हमारा नमूना स्पीच/भाषण निश्चित रूप से आपको अपने भाषण को प्रभावी बनाने में सहायता करेगा। हमने हिंदी दिवस पर छोटे भाषण साझा किए हैं जो स्कूल स्तर के उत्सवों के लिए एकदम सही हैं और हिंदी दिवस के लंबे भाषण कॉलेज या कार्यालय के स्तरों के लिए उपयुक्त हैं। ये नमूने स्पीच/भाषण न केवल आपकी सहायता करेंगे बल्कि इनकी भाषा भी समझने में बहुत आसान है जो आपके श्रोताओं के लिए हिंदी दिवस की जानकारी देने के लिए सूचनापूर्ण और प्रेरणादायक होगा।

Similar questions