Hindi, asked by pinki7, 1 year ago

introduction on virat kohli in hindi

Answers

Answered by Anonymous
5
hello frnd,

विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता प्रेम कोहली क्र्मिनल वकील थे, व् माता गृहणी थी. कोहली को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा था, वे बचपन में अपने पिता व् भाई के साथ बहुत क्रिकेट खेला करते थे. विराट के स्कूल की पढाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की थी. 9 वर्ष की आयु में विराट के पिता को उनके पड़ोसी ने सलाह दी कि विराट के हुनर को ऐसे बर्बाद न करें, उसे प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलवाएं. तब विराट के पिता ने उनका दाखिला दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में कराया. यहाँ उनको अपने जीवन के पहले कोच/मेंटर राजकुमार शर्मा मिले. जिन्होंने विराट का जीवन बदल दिया. विराट को चीकू नाम इन्ही ने दिया था. नौवी क्लास में विराट ने अपना स्कूल बदलकर सेवियर कान्वेंट में दाखिला करा लिया, ताकि उन्हें क्रिकेट प्रैक्टिस में आसानी हो. विराट खेल के साथ साथ पढाई में भी अच्छे थे, उनके टीचर हमेशा उनकी तारीफ किया करते थे.

कोहली ने 12 वी के बाद पढाई छोड़ दी, वे कभी कॉलेज नहीं गए. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय अपने खेल को दिया. 18 दिसम्बर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी के चलते विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा दुःख झेलना विराट के लिए आसान नहीं था. विराट के परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल समय था, विराट व् उनके भाई दोनों ही उस समय अपने पैरों पर नहीं खड़े थे. विराट की क्रिकेट खेल के प्रति लगन को उनके पिता ने हमेशा सपोर्ट किया था.

hope it helps !!☺☺

pinki7: thanks
prem777: Thanks
Anonymous: welcm pinki n prem ☺
Anonymous: please mark my ans as brainliest pinki ...if u liked it..m
Mayankraoyadav: copied
Similar questions