Hindi, asked by al2025078, 9 months ago

Invio
खत
13. गद्यांश पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
जिस वार्ड में लोकमान्य रहते थे वह आज तक सुरक्षित है यद्यपि उसमें फेरबदल किया गया है और बड़ा
बनाया गया है। हमारे अपने वार्ड की तरह वह लकड़ी के तख्तों से बना है जिसमें गर्मी में लू और धूप से,
वर्षा में पानी से, शीत ऋतु में सदा से तथा सभी ऋतुओं में धूल भरी हवाओं से बचाव नहीं हो पातारे
यहाँ पहुँचने के कुछ ही क्षण बाद मुझे उस वार्ड का परिचय दिया गया। मुझे यह बात अच्छी नहीं लग रही
थी कि मुझे भारत से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन मैंने भगवान का धन्यवाद दिया कि मांडले में
अपनी मातृभूमि और स्वदेश से बलात् अनुपस्थिति के बावजूद मुझे पवित्र स्मृतियाँ राहत और प्रेरणा देंगी।)
ऐसे ही अन्य जेलों की तरह यह एक ऐसा तीर्थस्थल है, जहाँ भारत का एक महानतम सपमूत लगातार छह
वर्ष तक रहा था।
(a) कौन सा वार्ड आज तक सुरक्षित है?
(b) वार्ड किस वस्तु का बना हुजा था?
(c) भारत का एक महानतम सपूत किसे कहा गया है?
(d) सुभाषचंद्र बोस को कौन सी बात अच्छी नहीं लगी?
(e) सुभाषचंद ने भगवान को क्या धन्यवाद दिया?
1
लन
1
1
1
बल
5​

Answers

Answered by muhammadaffaan11535
0

Answer:

I dont understand Mark it branliest

Explanation:

Answered by vaibhavsingh3633
0

Answer:

1. जिस वार्ड में लोकमान्य रहते थे वह आज तक सुरक्षित है l

2. वार्ड लकड़ी के तख्तों से बना था।

3. लोकमान्य तिलक को भारत का महानतम सपूत कहा गया है।

4. जिस वार्ड में लोकमान्य रहते थे उस वार्ड का परिचय डर से दिया गया यह बात सुभाष चन्द्र बोस को अच्छी नहीं लगी।

5. सुभाषचंद ने भगवान को धन्यवाद दिया क्योंकि मातृ भूमि से दूर जाने के बाद भी उन्हें देशभक्तों का सानिध्य मिला उनके वार्ड में रहने के रूप में।

Similar questions