Ioo and kalbaisakhi me different. Hindi me
Answers
Answered by
0
Loo-It is a hot-dry wind blows from the Rajasthan to it neighbouring states during summer season.
Kal baishakhi-It is a violent thunderstorm in the gangetic plains which comes from Bay of Bengal.It helps in ripening of in West Bengal.
लू
उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं। लू के समय तापमान ४५° सेंटिग्रेड से तक जा सकता है। गर्मियों के इस मौसम में लू चलना आम बात है। "लू" लगना गर्मी के मौसम की बीमारी है। "लू" लगने का प्रमुख कारण शरीर में नमकऔर पानी की कमी होना है। पसीने की "शक्ल" में नमक और पानी का बड़ा हिस्सा शरीर से निकलकर खून की गर्मी को बढ़ा देता है। सिर में भारीपन मालूम होने लगता है, नाड़ी की गति बढ़ने लगती है, खून की गति भी तेज हो जाती है। साँस की गति भी ठीक नहीं रहती तथा शरीर में ऐंठन-सी लगती है। बुखार काफी बढ़ जाता है। हाथ और पैरों के तलुओं में जलन-सी होती रहती है। आँखें भी जलती हैं। इससे अचानक बेहोशी व अंततः रोगी की मौत भी हो सकती है।
काल वैसाखी
काल वैसाखी से तात्पर्य तेज़ गति से चलने वाले स्थानीय तूफ़ानों से है। इस प्रकार के तूफ़ान साधारणत: बंगाल में आते हैं। गर्म एवं शुष्क स्थानीय हवाएँ और आर्द्र समुद्री हवाएँ इसका कारण हैं। इन हवाओं के मिलन के कारण मूसलाधार वर्षा होती है। तेज़ मूसलाधार वर्षा के साथ-साथ तीव्र गति के तूफ़ान भी आते हैं। इन तूफ़ानों को ही 'काल वैसाखी' कहा जाता है|
Similar questions