Hindi, asked by zaidwcc, 1 year ago

IPL match ka aankho dekha haal btate hue apne mitra ko patra likhiye.

Answers

Answered by bhatiamona
33

Answer:

विकास नगर  

शिमला  

दिनांक 31 मई 2019

प्रिय मित्र सुरेश,

मैं यहाँ पर ठीक हूँ और आशा है कि तुम भी ठीक होंगे | आज आईपीएल का अंतिम मैच चल रहा है | यह तो पहले से ही कहा जा रहा था कि रोमांचक मैच होगा | दोनों टीमों ने पास दिग्गज बल्लेबाज हैं | पिच भी धीमी है तो अच्छा स्कोर बनने की भविष्यवाणी की जा रही थी | अभी तक 300 रन का आंकड़ा पर चुकी है और अभी भी 5 ओवर वाकी हैं |  

दूसरी टीम भी ठीक ठाक ही है तो मैच रोमांचक होने वाला है | अत: मैच का परिणाम दूसरे पत्र में लिखता हूँ |  

तुम्हारा दोस्त  

मोहन |

Answered by rajugurudev7
8

Answer:

विकास नगर  

शिमला  

दिनांक 31 मई 2019

प्रिय मित्र सुरेश,

मैं यहाँ पर ठीक हूँ और आशा है कि तुम भी ठीक होंगे | आज आईपीएल का अंतिम मैच चल रहा है | यह तो पहले से ही कहा जा रहा था कि रोमांचक मैच होगा | दोनों टीमों ने पास दिग्गज बल्लेबाज हैं | पिच भी धीमी है तो अच्छा स्कोर बनने की भविष्यवाणी की जा रही थी | अभी तक 300 रन का आंकड़ा पर चुकी है और अभी भी 5 ओवर वाकी हैं |  

दूसरी टीम भी ठीक ठाक ही है तो मैच रोमांचक होने वाला है | अत: मैच का परिणाम दूसरे पत्र में लिखता हूँ |  

तुम्हारा दोस्त  

विवान |            

Similar questions