Hindi, asked by jasmine17453, 1 year ago

is 18 years right age to vote debate in hindi and in brief plss answer fast and dont spam​

Answers

Answered by RACHANAKUMARI
1

Answer:

क्युकि हम लोग होसियार हो जाते है सरकार के नजर में

Answered by bhatiamona
1

Answer:

हां 18 वर्ष की आयु वोट करने के लिए आदर्श आयु है क्योंकि यह वह अवस्था होती है। जब व्यक्ति किशोरावस्था से युवावस्था की ओर बढ़ रहा होता है और उसका उसकी बुद्धि का विकास पूरी तरह हो चुका होता है। ऐसे में जब उसे वोट देने का अधिकार मिल जाएगा तो उसके अंदर एक उत्तरदायित्व की भावना आएगी और उसको उसको लगेगा कि हां वह उस अवस्था में पहुंच गया है कि अब वह समाज के महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान दे सकता है।

इसके अतिरिक्त यही अवस्था में विचारों में नवीनता होती है। बचपन की नासमझी खत्म हो गई होती है और आने वाले भविष्य के सपने, आकांक्षा के स्वागत में बुद्धि पूरी तरह परिपक्व हो चुकी होती है।

इसलिए 18 वर्ष की आयु और वोट देने के लिए सही आयु है और यह किशोरावस्था से युवावस्था में कदम रख रहे युवाओं के लिए जिम्मेदारी का अहसास कराने का सबसे उचित समय है।

Similar questions