Hindi, asked by rharsh, 1 year ago

is geet main Dharti ko Dulhan kyu Kaha gaya hai

Answers

Answered by prernaraj
66
इस गीत में सैनिकों और भारत की भूमि को प्रेमी-प्रेमिका के रुप में दर्शाया गया है। जिस प्रकार दूल्हे को दुल्हन सबसे प्रिय होती है, उसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी वह बखूबी समझता है, ठीक उसी प्रकार इस धरती रुपी दुल्हन पर सैनिक रुपी प्रेमी कभी विपत्ति सहन नहीं कर सकते। सन् १९६२ के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने बलिदान के रक्त से धरती रूपी दुल्हन की माँग भरी थी। इसी समानता के कारण भारत की धरती को दुल्हन कहा गया है।
Answered by Anonymous
1

इस गीत में धरती को दुल्हन इसलिए कहा गया है क्योंकि-

  • धरती और सैनिकों के बीच के अटूट संबंध को एक प्रेमी और प्रेमिका के संबंध की तरह समझा गया है।
  • जिस प्रकार एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश करता है, उसी प्रकार एक सैनिक धरती के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करता।
  • इसी वजह से धरती को दुल्हन समझा गया है।

#SPJ3

Similar questions