Is khani me feriwale ka varnan kiya gya he kisi feei wale ki dincharya ke baare me apne vichaar likhiye
Answers
Answer:
हमारे घर के पास भी एक ऐसा ही फेरी वाला है, जो नित्य अपनी फेरी लगाता है। वह अपनी फेरी में तरह-तरह के खिलौने बेचता है। उसके पास बहुत सारे खिलौने होते हैं। एक बार उससे बात हुई तो उसने बताया उसका पूरा परिवार स्वयं अपने हाथों से घर पर खिलौने बनाता है। वे लोग पतली लकड़ियों और बाँस तथा रंग-बिरंगे चमकीलें कागजों से तरह-तरह के खिलौने बनाते हैं। उसके परिवार में 4 सदस्य हैं, चारों लोग मिलकर पहले पूरा दिन खिलौने बनाते हैं और शाम को वह खिलौने वाला खिलौने को बेचने के लिए निकलता है। वह रोज शाम को 4:00 बजे अपनी फेरी लगा लेता है और 8:00 बजे तक खिलौने बेचता रहता है। वह आते ही आवाज लगाने लगता है, और उसकी आवाज सुनकर सारे बच्चे उसकी फेरी के आसपास इकट्ठे हो जाते हैं। वो खिलौने वाला रोज नये-नये खिलौने लेकर आता है महल्ले के सारे बच्चे उसके बनाये खिलौनों के दीवाने हैं।
Explanation: