Is lockdown mein...aap kaise aapna din bita rahe hain...aapne aapne hobbies ko pura karke...I topic par ek paragraph likhe...in 10 sentences... Hindi mein...
pls guys help me...no spam... it's urgent
Answers
Answered by
1
भारत ही नहीं, आज पूरी दुनिया लॉकडाउन की वजह से रुक-सी गई है। यह समय धीरज रखने का है। संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सभी को समान रूप से इसके लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मसला यह है कि आम आदमी घर में बैठकर करे तो क्या करे! इस बुरे वक्त में शारीरिक ही नहीं, मानसिक स्थिति को सामान्य रखना भी एक बड़ी चुनौती होगी। सबको चिंता है। लॉकडाउन कब तक चलेगा? कहीं इसको दोबारा तो नहीं बढ़ा दिया जाएगा? जरूरी सामान मिलेंगे या नहीं? इस तरह के दसियों सवाल मन में हलचल मचा रहे होंगे। इस चिंता की वजह केवल हेल्थ और कामकाज नहीं, बल्कि इसके कहीं आगे की मानसिक दशा है। हम सभी को समझना होगा कि आज हम एक बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं।
Similar questions