Hindi, asked by snazmurrehman007, 1 year ago

Is nav jivan do ghanshayam shlesh alankar?

Answers

Answered by bhatiamona
4

इन नवजीवन दो घनश्याम

इन नवजीवन दो घनश्याम में श्लेष अलंकार है |

श्लेष अलंकार- अनेक अर्थो का बोध कराने वाला एक  शब्द कविता में होता है उसे श्लेष अलंकार कहते है|

श्लेष अलंकार के उदाहरण है

रहिमन पानी रखिये बिनु पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चूं  

पंक्ति में श्लेष अलंकार है. क्योंकि

जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ निकलते हो वो श्लेष अलंकार होता है ।

यहाँ पानी के 3 अर्थ है । क्रांति ,आत्मसम्मान और जल

तो ये श्लेष अलंकार है ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15246105

हलदर के पिय सदा केशव और किसान वाक्य मै कौनसा अलंकार हैं|

Similar questions