is the meaning of kendriya bhav in hindi and summary the same? plss answer
Answers
नहीं, हिंदी की किसी रचना में केंद्रीय भाव और समरी अर्थात सार समान नहीं होते हैं।
केंद्रीय भाव से तत्पर्य किसी भी निबंध, काव्य, लेख, कहानी या अन्य किसी रचना का मूल उद्देश्य होता है अर्थात उस रचना के माध्यम से क्या बात कहने की कोशिश की जा रही है। पूरी रचना का मुख्य बिंदु और मुख्य विषय वस्तु क्या है। किसी रचना की मुख्य विषय-वस्तु की उस रचना का केंद्रीय भाव है,
किसी रचना की समरी अर्थात सार उस रचना का संक्षिप्त रूप होता है अर्थात पूरी रचना कम शब्दों में समेट लेने की प्रक्रिया उस रचना का सार है। उसमें किसी रचना के सार में उसके उद्देश्य आदि की व्याख्या नहीं की जाती बल्कि उस रचना की प्रथम पंक्ति से लेकर आखिरी पंक्ति तक पूरी रचना को कम शब्दों में समेट लिया जाता है, जोकि पूरी रचना का लगभग एक तिहाई होता है। किसी रचना के सार में उस रचना की प्रत्येक बात भी उन पंक्तियों में आ जाती है और कम शब्दों में वो बात भी कह दी जाती है।
इसलिए किसी भी रचना के केंद्रीय भाव और समरी (सार) में अंतर होता है, दोनों समान नहीं होते।
Answer:
No
Explanation:
Kendriya bhaav doesnt mean summary. It means the point of the poem or what does the poem wants to tell us. Basically the message of the poem