is there any difference between sandesh lekhan and suchan lekhan
Answers
Answer:
nope there is no differnce
Answer:
Concept:
संदेश का अर्थ- किसी के द्वारा कहलवाई गई या भिजवाई गई बात संदेश कहलाती है |
सूचना लेखन का अर्थ- सूचना किसी के द्वारा भेजी नहीं जाती अपितु सार्वजनिक रूप से सूचना को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाता है।
Find:
संदेश तथा सचना लेखन में अंतर
Given:
संदेश तथा सचना लेखन में अंतर
Explanation:
संदेश तथा सचना लेखन में अंतर -
सूचना लेखन -
- सूचना किसी के द्वारा भेजी नहीं जाती अपितु सार्वजनिक रूप से सूचना को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाता है।
- सूचना का रूप औपचारिक होता है।
- सूचना का मूल उद्देश्य व्यक्तिगत न होकर सार्वजानिक होता है।
- सूचना में स्थान, समय, प्रेषक, शीर्षक पद तथा हस्ताक्षर आदि लिखे जाते है।
- इसकी भाषा औपचारिक तथा कार्यालयी शब्दावली का प्रयोग किया जाता है।
संदेश लेखन -
- किसी के द्वारा कहलवाई गई या भिजवाई गई बात संदेश कहलाती है |
-संदेश औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों रूपों में हो सकते हैं।
- संदेश व्यक्तिगत होते हैं।
- संदेश में स्थान, शीर्षक की आवश्यकता नहीं होती। इनकी शब्दावली
भावात्मक तथा सरल होती हैं|
-इसे साधारण बॉक्स में लिखा जा सकता है|
#SPJ3