Is there any letter about raksha bandhan in odia
Answers
Answered by
0
Explanation:
प्रिय बहन निहारिका
सस्नेह स्मरण।
आज रक्षाबंधन का पर्व है। इस पावन पर्व पर तुम्हारी भेजी हुई राखी बांधकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ और इस राखी का तार-तार मेरे हृदय में चित्रित हो गया है। मै उस परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ की वह मेरी छोटी बहन को दीर्घायु प्रदान करे और उसका जीवन सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। मै आशा करता हूँ की मैं इस छोटी बहन के सुख दुःख से क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकूंगा। घर में सबको मेरा प्यार देना।
शेष कुशल है।
तुम्हारा भाई
आकाश
Similar questions