Hindi, asked by sskangane87, 8 months ago

is varsh badi bhishan garmi pad rahi thi iska bhed likho​

Answers

Answered by bhatiamona
2

इस वर्ष बड़ी भीषण गर्मी पड़ रही है इसका भेद लिखो:

रचना के अनुसार यह सरल वाक्य है |

अर्थ के अनुसार यह विधानवाचक वाक्य है|

सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है | सरल वाक्य को साधारण वाक्य भी कहा जाता है।

विधान वाचक वाक्य अर्थ के आधार पर यह एक विधान वाचक वाक्य है, क्योंकि इस वाक्य में किसी कार्य के किये जाने की इच्छा का बोध होता है।  विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है ।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3655005

अर्थ के आधार पर वाक्य के  3-3 उदाहरण दीजिए। in Hindi answer

Similar questions