Social Sciences, asked by maahira17, 8 months ago

इस अध्याय में आपने पढ़ा है कि स्वास्थ्य में सिर्फ बीमारी की बात नहीं की जा सकती है। संविधान से लिए गए एक अंश को यहाँ पढ़िए और अपने शब्दों में समझाइए कि 'जीवन का स्तर’ और ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्या मायने होंगे।

Answers

Answered by nikitasingh79
19

संविधान का एक महत्वपूर्ण अंश कहता है कि “राज्य का यह कर्तव्य है कि वह पोषण के स्तर और जीवन स्तर को बढ़ाए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए।

'जीवन का स्तर’ और ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य के मायने निम्न प्रकार से होंगे :  

जीवन का स्तर :  

जीवन का स्तर का अर्थ आम लोगों द्वारा जीवन व्यतीत करने की एक विधि है । यदि लोगों को स्वच्छ जल, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण, खाने के लिए पर्याप्त भोजन तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी तो इसका अर्थ है कि उनका जीवन स्तर ऊंचा है। यदि उन्हें ये सुविधाएं प्राप्त नहीं होंगी तो उनका जीवन स्तर निम्न होगा।

सार्वजनिक स्वास्थ्य :  

सार्वजनिक स्वास्थ्य से अभिप्राय सरकार द्वारा सभी नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पतालों की एक श्रृंखला चलाती है और साधारण बीमारियों से लेकर विशेष बीमारियों तक,  सब प्रकार की बीमारियों के उपचार की भी व्यवस्था करती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (स्वास्थ्य में सरकार की भूमिका) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14534618#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सबके लिए स्वास्थ्य की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार कौन-कौन से कदम उठा सकती है? चर्चा कीजिए।  

 https://brainly.in/question/14534703#

आपको, अपने इलाके में उपलब्ध सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सेवाओं क्या-क्या अंतर देखने को मिलते हैं? नीचे दी गई तालिका को भरते हुए, इनकी तुलना कीजिए और अंतर बताइए।

सुविधा सेवाओं का मूल्य सेवाओं की उपलब्धता

निजी

सार्वजनिक

 https://brainly.in/question/14534715#

Answered by mohanlalkanwa043
9

Answer:

गलत सही स्वास्थ्य गलत है हमारा है दूसरों का नहीं

Similar questions