इस अध्याय में निम्नलिखित सुप्रसिद्ध संकेताक्षर इस्तेमाल किए गए हैं। इनका पूरा रूप बताइए-
(क) एमएएलटी (ख) सीएमआई (ग) एड्स (घ) एनएसीओ (च) एचआईवी
Answers
सुप्रसिद्ध संकेताक्षर के पूरा रूप निम्न प्रकार से है -
(क) एमएएलटी :
एमएएलटी (MALT) : म्यूकोसल-एसोसिएटेड लिम्फाॅयड टिश्यू या श्लेष्म सम्बद्ध लसीकाभ ऊतक (Mucosal-associated lymphoid tissue)
(ख) सीएमआई :
सीएमआई (CMI) : कोशिका-मध्यस्थता प्रतिरक्षा या सेल मेडिएटेड इम्यूनिटी (Cell-mediated Immunity)
(ग) एड्स :
एड्स (AIDS) : एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसियेंसी सिंड्रोम या उपार्जित प्रतिरक्षा न्यूनता संलक्षण (Acquired Immuno Deficiency Syndrome)
(घ) एनएसीओ :
एनएसीओ (NACO) : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन या नेशनल ऐड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (National AIDS Control Organisation)
(च) एचआईवी :
एचआईवी (HIV) : ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस या मानव प्रतिरक्षा न्यूनता विषाणु ( Human Immunodeficiency Virus)
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14908145#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्राथमिक और द्वितीयक लसीकाओं के अंगों के नाम बताइए।
https://brainly.in/question/14909466#
डी एन ए वैक्सीन के संदर्भ में 'उपयुक्त जौन' के अर्थ के बारे में अपने अध्याय से चर्चा कीजिए।
https://brainly.in/question/14908285#
Explanation:
सुप्रसिद्ध संकेताक्षर के पूरा रूप निम्न प्रकार से है -
(क) एमएएलटी :
- एमएएलटी (MALT) : म्यूकोसल-एसोसिएटेड लिम्फाॅयड टिश्यू या श्लेष्म सम्बद्ध लसीकाभ ऊतक (Mucosal-associated lymphoid tissue)
#
#