इस अध्याय में दिए गए सभी परमाणु मॉडलों की तुलना कीजिए।
Answers
Answered by
52
उत्तर :
इस अध्याय में दिए गए सभी परमाणु मॉडलों जे. जे. थॉमसन , रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल और बोर का परमाणु मॉडल की तुलना निम्न प्रकार से है :
जे. जे. थॉमसन का परमाणु मॉडल :
1.नाभिक नहीं होता है।
2.धन आवेश गोले के रूप में होता है।
3.इलेक्ट्रॉन धन आवेशित गोले में धंसे होते हैं ।
रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल :
1.नाभिक होता है।
2.धन आवेश (प्रोटोन) नाभिक के अंदर विद्यमान होता है।
3.इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।
बोर का परमाणु मॉडल :
1.नाभिक होता है।
2.नाभिक के अंदर प्रोटाॅन और न्यूट्रॉन विद्यमान होता है।
3.इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों और निश्चित उर्जा स्तर की निश्चित कक्षा में चक्कर लगाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
6
Explanation:
पहले अट्ठारह तत्वों के विभिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन वितरण के नियम को लिखिए उत्तर
Similar questions