इस अध्याय में उल्लिखित कुछ छोटे शहरों, बड़े नगरों, समुद्रों और प्रांतों की सूची बनाइये और उन्हें नक्शों पर खोजने की कोशिश कीजिए। क्या आप अपने द्वारा बनाई गई सूची में संकलित किन्हीं तीन विषयों के बारे में कुछ कह सकते हैं?
Answers
उत्तर :
रोम साम्राज्य दूर-दूर तक फैला हुआ था । इसके विशाल राज्य क्षेत्र में आज का अधिकांश यूरोप, पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका का बहुत बड़ा भाग शामिल था।
रोम के 3 बड़े शहर कार्थेज, सिकंदरिया तथा एंटिआॅक थे।
रोमन साम्राज्य के घनी आबादी वाले क्षेत्र इटली में कैंपेनिया तथा सिलसिली तथा मिस्र में फैयय्म तथा गैलिली ।
नोट : यह प्रश्न क्रियाकलाप संबंधी है। इसे छात्र स्वयं मानचित्र की सहायता से सूची बनाएं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
यदि आप रोम साम्राज्य में रहे होते तो कहाँ रहना पसंद करते - नगरों में या ग्रामीण क्षेत्र में? कारण बताइये।
https://brainly.in/question/10105820
कल्पना कीजिए कि आप रोम की एक गृहिणी हैं जो घर की जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की सूची बना रही हैं। अपनी सूची में आप कौन सी वस्तुएँ शामिल करेंगी?
https://brainly.in/question/10105929
Answer:
You all have got your answer thanks for giving the answer, I was also looking for the answer, thanks bye