इस अध्याय में वर्णित किसी एक नगर की तुलना आप, अपने परिचित किसी कस्बे या गाँव से करें? क्या दोनों के बीच कोई समानता या अंतर है?
Answers
इस अध्याय में वर्णित किसी एक नगर की तुलना मैं अपने परिचित कस्बे नगीना से करूंगा। दोनों के बीच समानता या अंतर निम्न प्रकार से है :
कलकत्ता (कोलकाता) की भांति वहां भी कताई, बुनाई, धुलाई ,रंगाई आदि शिल्प प्रचलित हैं। यह भी उसी प्रकार विकास की अवस्था में है जैसे कभी कलकत्ता (कोलकाता) हुआ करता था । परंतु आकार में यह कलकत्ता से बहुत ही छोटा है। कोलकाता एक महानगर है जबकि नगीना एक छोटा सा कस्बा है । इसकी आबादी कोलकाता से काफी कम है। कोलकाता यूरोपीय कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (नगर, व्यापारी और शिल्पीजन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14454915#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
लोग दूर-दूर के देशों-प्रदेशों से सूरत क्यों आते थे?
https://brainly.in/question/14462528#
कलकत्ता जैसे नगरों में शिल्प उत्पादन तंजावूर जैसे नगरों के शिल्प उत्पादन से किस प्रकार भिन्न था?
https://brainly.in/question/14463191#