Social Sciences, asked by pavitrakhute, 1 month ago

इस बाल अपराध समस्या से निपटने लिए
क्या सावधानीया
बरती जा सकती है।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

माता-पिता की अनुमति के बिना घर से भाग जाना, अपने पारिवारिक सदस्यों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना, स्कूल से भाग जाना, ऐसी आदतों को अपनाना जो ना तो बच्चों के लिए हितकर है ना ही परिवार के लिए, परिवार के नियंत्रण में न रहना। लेकिन अगर बच्चे ऐसी आदतों को अपनाएं जिससे समाज प्रभावित होता है, तो निश्‍चय ही उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता, जैसे चोरी करना, लड़ाई, झगड़ा करना, यौन अपराध करना, जुआ खेलना, शराब पीना, अपराधी गुट या समूह में शामिल होना, ऐसी जगहों पर जाना जहां बच्चों का जाना पूर्णत वर्जित है, दुकान से कोई समान उठाना, किसी के प्रति भद्दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करना।

Explanation:

  • माता पिता भी अपने बच्चो पर निगरानी रखे की वो किस्से मिलते है कहा जाते है ! उन्हें हर चीज़ का ज्ञान दे क्या उनके लिए सही है और क्या करने से उनको हानि होगी!
  • स्कूल के आसपास बाल संरक्षण का वातावरण बनाएंगे। छात्रावास, बाल गृह, बालिका गृह के बच्चों को मानसिक, मनोवैज्ञानिक और उनकी प्रतिभाओं को उभारा जाएगा।
  • बाल अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों को जोड़ने के लिए जिला व थाने स्तर पर बाल मित्र दल का गठन किया जा रहा है। जिससे बाल अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
  • दल में ऐसे लोगों को लिया जाएगा जो बालकों से संबंधित अधिकार व नियमों की जानकारी रखते हों। साथ ही मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक एक्सपर्ट, महिला चिकित्सक व शिक्षकों के साथ-साथ स्वयं सेवी प्रतिनिधि भी रखे जाएंगे।
Similar questions