Hindi, asked by abjalkhan8501, 11 months ago

इस बार छुटिटयों में आपने क्या-क्या किया? अपने दोस्त को पत्र लिखकर बताइए।

Answers

Answered by Anonymous
8

Hello Dear Brother

Here is your answer :-

Answer:

प्रिय अनुराग ,

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक होगे । और तुम्हारे यहां सब कुशलता से होगें । मैं यह पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं की हम छुटियों में बोधगया गए थे । हम पूरा बोधगया सपरिवार घूमने गए थे । वहां हमने बोध्द मंदिर देखा । उसमें बुद्ध भगवान की बहुत सारी प्रतिमाएं देखें । वहां इतनी शांति थी कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता । शांति का दूसरा नाम बोधगया है ।

वहां पर बहुत सारे बौद्ध भिक्षु और बौद्ध साधु थे। वह सब शांति से अपनी धर्म ग्रंथ पढ़ रहे थे । वहां पर चूं तक की आवाज नहीं थी । वहां बहुत मनोरम दृश्य था। हमें वहां अध्यात्मिक खुशी मिली । हम सब ने वहां खूब मस्ती किया ।

मैं चाहता हूं कि हम सब ठंड की छुट्टियों में फिर से वहां चले । हम सब वहां बहुत मस्ती करेंगे । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

____________________

Hope it's help you ...

: )

Similar questions