इस बार की गर्मियों की छुट्टियां पिछले वर्ष से कैसे बनते हैं इसके बारे में बताते हुए आप अपने मित्र को पत्र लिखें ?
pls can u send me ans fast !!!!!!!!!
in hindi
don't long or short letter write a letter on medium size pls send me fast
Answers
Answer:
My answer is in attachement
hope it's helpful for u
Answer:
Explanation:
B 4
छत्रपति शाहू महाराज चौक,
औरंगाबाद - 1050
प्रिय मित्र,
मै आशा करता हूं कि तुम खुशहाल होगे और आनंदी भी , और मै भी खुशहाल और आनंदी हूं । मैंने यह पत्र इसलिए लिखा हैं की मेरी पिछली वर्ष की गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव तुम्हारे साथ बाट सकु । हमे जब पता चला कि हमे गर्मियों कि छुट्टियों लगने वाली है तो मै तो आसमान में ही उद गया। बादमे घर लौटने के बाद हम सब मैदान पर इकट्ठा हुए और क्रिकेट , खोको️♀️, फुटबॉल ⚽ बास्केट बॉल ऐसे खेल खेलने लगे, हम दोपहर को पढ़ाई करके सो जाते थे , ऐसे ही दिन गुजरते गए सब लोग अपने मामा - मामी के पास जाने लगे और एक दिन मै अकेला ही मैदान पर गया मै बहुत उदास था और मैंने मेरे पिताजी से कहा “पिताजी मुझे भी अपने मामा - मामी के पास जाना है " तो पिताजी ने हा तो कहा लेकिन कहा की “ पढ़ाई भी करनी होगी " तो मैंने अपनी म मान हिलाई और मै अपने मामा - मामी के पास चला गया और छुट्टियों ख़तम हो गई तो मैंने मामा और मामी के पैर छू कर उन्हें अलविदा कहा और वापस मेरा दीनक्रम शुरू हुआ ।
तुम्हारा मित्र ,
विराज
siganature - ____________