Hindi, asked by linelfernandes3, 10 days ago

इस बार के टोकियो ओलंपिक्स के बारे में आपको क्या पसंद आया | पत्र लिखकर अपने मित्र को बताइए​

Answers

Answered by IMIKA
0

Answer:

खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल पर होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका. अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन हो रहा है.

23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक खेल की दुनिया का रोमांच अपने चरम पर होगा.

'सॉफ़्टबॉल' खेल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह इससे दो दिन पहले यानी 21 जुलाई को ही फु़कुशिमा में शुरू हो चुका था.

ओलंपिक में इस बार 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुक़ाबले होंगे. पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा.

जापान को 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते इस आयोजन को लेकर अपनी तैयारियों को स्थगित करनी पड़ी थीं और 2021 में इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे. लेकिन जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झडी दी.

Similar questions